लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने राजधानी लखनऊ में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है और गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार के उनसे पूछताछ कर रही है। इस संबंध में एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि ये लोग सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने से लेकर ट्रांसफर और पोस्टिंग कराने के नाम पर भी ठगी करते थे। पूछताछ में अभी और भी खुलासे हो सकते हैं।
बताया रहा है कि यूपी एसटीएफ ने इस गिरोह के मास्टर माइंड समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी आरएमएसएस नाम की संस्था बनाकर लोगों को फंसाते थे और ठगी की घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम अमित तिवारी, नवीन कुमार राय, गगन पांडेय, आशीष भारद्वाज और विकास यादव हैं।
एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि इनके पास से 15 मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, 1 रेलवे पास, 7 वोटर आईडी कार्ड, 3 फर्जी परिचय पत्र समेत भारी मात्रा में कई विभागों के कागजात बरामद हुए हैं।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में 85 शिक्षक बर्खास्त, वसूले जायेंगे वेतन, जानें पूरा मामला
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी, राम मंदिर और अमिताभ यश की मिली बम से उड़ाने की धमकी
