Follow us

प्राण प्रतिष्ठा: मुस्लिम समाज भी करेगा भगवान राम का स्वागत, जलाएगा चरागां, करेगा भंडारा

Pran Pratistha

अयोध्या। 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। ऐसे में देश भर में इस समय जश्न का माहौल है। क्या हिन्दू, क्या मुसलमान हर कोई जाति धर्म भूलकर भगवान राम का स्वागत करने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय शिया समाज रामभक्तों के लिए नवाबों द्वारा बनवाए गए भगवान शंकर के मंदिर पर 20 जनवरी को भंडारे का आयोजन करेगा। ये आयोजन कुड़ियाघाट स्थित भगवान शंकर के मंदिर पर किया जायेगा।

राष्ट्रीय शिया समाज के अध्यक्ष व भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब का कहना है कि लखनऊ के कुड़ियाघाट पर स्थित भगवान शंकर का मंदिर उनके पिता स्व. दारा नवाब ने बनवाया था। 20 जनवरी को दोपहर डेढ़ बजे मंदिरों की साफ सफाई के बाद रामभक्तों के लिए भंडारा और जलपान की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि भंडारे में शुद्ध देसी घी से भोजन तैयार करवाया जाएगा। इसी कड़ी में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक सैयद रजा हुसैन रिजवी कहते हैं कि श्रीराम राष्ट्र नायक हैं।

उनकी जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किया जा रहा है और कोर्ट के आदेश का पालन करना हमारा धर्म है। सैयद रजा हुसैन रिजवी का कहना है कि 22 जनवरी को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता देश भर में अपने-अपने घरों में चरागां कर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मनाएंगे। साथ ही तमाम दरगाहों पर चादर पेश कर चरागां किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान घरों को मोमबत्ती और दीयों से रोशन किया जाएगा। मंच ने मुस्लिम समुदाय से अपने-अपने घरों में दीये रोशन करने की अपील की है।

इसे भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा: 22 जनवरी तक 1 कंबल लेकर चारपाई पर सोएंगे PM, करेंगे सभी यम नियमों का पालन

इसे भी पढ़ें-प्राण प्रतिष्ठा: 40 दिनों तक विशेष पूजा करेंगे कांची कामकोटि मठ के शंकराचार्य

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS