अयोध्या। 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। ऐसे में देश भर में इस समय जश्न का माहौल है। क्या हिन्दू, क्या मुसलमान हर कोई जाति धर्म भूलकर भगवान राम का स्वागत करने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय शिया समाज रामभक्तों के लिए नवाबों द्वारा बनवाए गए भगवान शंकर के मंदिर पर 20 जनवरी को भंडारे का आयोजन करेगा। ये आयोजन कुड़ियाघाट स्थित भगवान शंकर के मंदिर पर किया जायेगा।
राष्ट्रीय शिया समाज के अध्यक्ष व भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब का कहना है कि लखनऊ के कुड़ियाघाट पर स्थित भगवान शंकर का मंदिर उनके पिता स्व. दारा नवाब ने बनवाया था। 20 जनवरी को दोपहर डेढ़ बजे मंदिरों की साफ सफाई के बाद रामभक्तों के लिए भंडारा और जलपान की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि भंडारे में शुद्ध देसी घी से भोजन तैयार करवाया जाएगा। इसी कड़ी में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक सैयद रजा हुसैन रिजवी कहते हैं कि श्रीराम राष्ट्र नायक हैं।
उनकी जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किया जा रहा है और कोर्ट के आदेश का पालन करना हमारा धर्म है। सैयद रजा हुसैन रिजवी का कहना है कि 22 जनवरी को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता देश भर में अपने-अपने घरों में चरागां कर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मनाएंगे। साथ ही तमाम दरगाहों पर चादर पेश कर चरागां किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान घरों को मोमबत्ती और दीयों से रोशन किया जाएगा। मंच ने मुस्लिम समुदाय से अपने-अपने घरों में दीये रोशन करने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा: 22 जनवरी तक 1 कंबल लेकर चारपाई पर सोएंगे PM, करेंगे सभी यम नियमों का पालन
इसे भी पढ़ें-प्राण प्रतिष्ठा: 40 दिनों तक विशेष पूजा करेंगे कांची कामकोटि मठ के शंकराचार्य
