लखनऊ। बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में एक टीटीई की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि गोरखपुर से लखनऊ के बीच ट्रेन में एक टीटीई चेकिंग कर रहा था, तभी एक यात्री बिना टिकट के यात्रा कर रहा था। जब टीईटी ने उससे टिकट के बारे में पूछा तो वह कुछ बोल नहीं पाया। इस पर टीईटी ने अपना आपा खो दिया और यात्री को पीटने लगा।
ये क्या बदतमीजी है
रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw जी,कृपया संज्ञान लें और TT के भेष में घूम रहे इस गुंडे को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करें, इसकी हिम्मत कैसे हुयी पेसेंजर पर हाथ उठाने की
वीडियो स्पष्ट है, कार्रवाई कीजिए।
और हां, जनता को कीड़े-मकोड़े समझने वालों को उनकी औकात दिखाइए… pic.twitter.com/t9y1rb2ET4— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) January 18, 2024
इतना ही नहीं जब एक अन्य यात्री इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा था तो टीईटी ने उससे उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की और गाली-गलौज भी। हालांकि अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और आरोपी टीईटी को निलंबित भी कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि बरौनी-लखनऊ ट्रेन संख्या-15203 गुरुवार को गोरखपुर से लखनऊ आ रही थी। जब यह ट्रेन गोंडा से लखनऊ के बीच में थी, तभी टीटीई प्रकाश टिकट चेंकिग करते हुए स्लीपर कोच में पहुंचे। इस कोच में एक युवक बिना टिकट यात्रा करते हुए मिला।
इस पर टीटीई का पारा हाई हो गया और वे उसे पीटने लगे। ये सब देख वहीं, दूसरी सीट पर बैठा युवक इसका वीडियो बनाने लगा तो उन्होंने उसके साथ भी गाली-गलौज की और मोबाइल छीनने का प्रयास किया। वहीं कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों ने जब मारपीट का विरोध किया तो टीटीई ने उनसे भी अभद्रता की। बताया जा रहा है कि जब ट्रेन लखनऊ स्टेशन पहुंची तो टीटीई की इस कारतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिस पर एक्शन लेते हुए मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुज प्रताप सिंह ने आरोपी टीटीई से जवाब मांगा। वहीं सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता तक मामला पहुंचा तो तत्काल प्रभाव से टीटीई को निलंबित कर दिया गया और मामले की जांच के आदेश दिए गए।
इसे भी पढ़ें-अब यात्रियों को टिकट के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, रेलवे ने उठाया ये खास कदम
इसे भी पढ़ें-फेस्टिवल सीजन: रेलवे ने लिया स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला
