पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया है। इस बात की जानकारी खुद शोएब मलिक ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शादी की दो तस्वीरें पोस्ट करके की दी है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या सानिया और शोएब का रिश्ता खत्म हो गया है।
शादी की इस तस्वीर को पोस्ट करने के बाद लोग इस एक्स पर सानिया और शोएब के रिश्ते को लेकर सवाल का रहे हैं। वहीं सना जावेद और शोएब मलिक की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने अपनी दूसरी शादी की खबर इंस्टाग्राम के जरिए भी फैंस को दी है। शोएब ने कहा है कि उन्होंने सना जावेद से निकाह कर लिया है।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के बीच मन मुटाव की ख़बरें आ रही थी। सानिया मिर्जा ने अपने अकाउंट से शोएब के साथ की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी थीं। वहीं इन सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पर क्लियर कर दिया कि अब उन्होंने सना जावेद से शादी कर ली है।
इसे भी पढ़ें- बैकफुट पर आये संजय सिंह, खेल मंत्रालय के फैसले को चुनौती नहीं देगा कुश्ती संघ
इसे भी पढ़ें- दूसरे सुपर ओवर में भारत ने दर्ज की रोमांचक जीत
