उदयपुर। उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर उखलियात सुरंग के समीप रविवार की रात एक तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में जीप में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल युवकों की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में जाना चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जीप की गति इतनी तेज थी कि जब वह अनियंत्रित होकर पलट तो लगातार चार बार पलटती रही। जीप में सवार युवकों के सिर और हाथ-पैर बुरी तरह टूट गए।
हादसे की जानकारी देते हुए बेकरिया थानाधिकारी प्रभु सिंह चुण्डावत ने बताया कि इस घटना में घाटा नाड़ी निवासी मृतक पूना पुत्र पीथा गरासिया (20), मनोज पुत्र राजाराम गरासिया (22), आक्यावड़ निवासी नाथू पुत्र खेता गरासिया (23) और देवला निवासी भीमा पुत्र हकमा गरासिया (25) की मौत हो गई। वहीं एक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि जीप में सवार पांचों दोस्त थे और ये सभी गोगुंदा से अपने गांव देवला जा रहे थे। सभी युवक सभी शराब के नशे में थे।
घटना की सूचना मिलते ही कोटडा पुलिस डिप्टी रामेश्वर लाल गोगुंदा, थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत और बेकरिया थाने का पुलिस बल और हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। तीन युवकों के शव बेकरिया अस्पताल की मोर्चरी में और दो युवकों के शव गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। कहा जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि जीप पलटने के बाद तीन युवकों के शव बुरी तरह बिखर गए। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शवों व घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला।
इसे भी पढ़ें- नहर में गिरी बेकाबू कार, चार की मौत, दो घायल
इसे भी पढ़ें- सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकराई बस, तीन पुलिस कर्मियों की मौत
