अमेठी। अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभा यात्रा हादसे का शिकार हो गई। यात्रा का डीजे हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया जिससे डीजे में करंट उतर आया। इससे यात्रा में शामिल बच्चे समेत नौ लोग झुलस गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए। जहां एक की गंभीर हालत को देखे हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। वहीं अन्य झुलसे हुए लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक जिले के संग्राम पुर थाना क्षेत्र के दुरई का पुरवा के पास शोभा यात्रा से वापस आ रहा डीजे हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे इस पर सवार बच्चे सहित नौ लोग झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में जिला चिकित्सालय गौरीगंज ले गए। चिकित्सकों ने एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए फर्स्ट एड के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि हादसे में प्रदीप सिंह पुत्र फतेबहादुर निवासी करनाई पुर, आशीष पुत्र रमेश निवासी शिवपुरी, सिद्धार्थ सिंह पुत्र शिवकुमार निवासी शिवपुर, सुधाकर सिंह पुत्र गुलाब सिंह, रोहन पुत्र राजकरन, दर्शन पुत्र रामेश्वर, नंदन पुत्र राम सजीवन , निवासी रानीपुर, सूरज पुत्र राजेश निवासी शिवपुर, निखिल पुत्र सुरेश पूरे पारस शुभम पुत्र राजकरन निवासी करनाई पुर हैं। झुलसे हुए सभी बच्चे है। वहीं नंदन की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
इसे भी पढ़ें- अयोध्या: 23 जनवरी से ऐसा रहेगा पूजा का शेड्यूल, दिन में दो घंटे विश्राम करेंगे राम
इसे भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार: अयोध्या में 22 जनवरी को विराजमान होंगे राम भगवान