Follow us

जेल में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

jail

फरीदाबाद। जनपद के नीमका जेल में बंद एक विचारधीन कैदी की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह हत्या के आरोप में जेल में बंद था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में भेजवा दिया है।

जानकारी के मुताबिक बीते 13 दिसंबर की रात को फरीदाबाद के सरूरपुर गांव के निकट बनी दुर्गा कॉलोनी में दो युवकों ने दो युवकों को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था। इस घटना में घायल राजेश की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं दूसरा साथी प्रदीप अब ठीक है। इस मामले में थाना मुजेसर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने आरोपित राजन पुत्र अजय उम्र 25 वर्ष और नईम उम्र लगभग 38 को 19 दिसंबर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था, तभी से ये दोनों फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद थे।

बताया जा रहा है कि 22 जनवरी की देर शाम जेल में ही राजन की तबियत खराब हुई जिस पर उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन राजन ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने राजन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। इस मामले में नईम और राजन की मुंह बोली बहन बैजन्ती का कहना है कि बीते 13 दिसंबर को राजन की राजेश और प्रदीप से किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई तो उसने इसकी जानकारी नईम को फोन पर दी थी और उसे मौके पर बुलाया था।

नईम उस समय पलवल था और नईम ने राजन को घर चले जाने के लिए कहा था, लेकिन राजन अपनी जिद पर अड़ गया तब नईम पलवल से चलकर घटना स्थल तक पहुंचा था। वहां पहुंच कर उसने झगड़े को शांत कराने की कोशिश की लेकिन राजेश और प्रदीप झगड़े पर उतारू हो गए और मारपीट हो गई। इस झगड़े में राजेश की मौत हो गई थी। बैजंती का कहना है कि राजेश एकदम स्वस्थ था, इसलिए उसकी इस तरह से हुई मौत की जांच होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- लोकगीतों और नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ छठ पर्व, जेल में बंद कैदियों में भी दिखा उत्साह

इसे भी पढ़ें- पंचायत में माफी मांगकर पत्नी को लाया घर, फिर दुपट्टे से गला घोंट कर मार डाला

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS