Follow us

146 करोड़ रुपये के फ्रॉड मामले में और तीन आरोपी गिरफ्तार

jail

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड मुख्यालय हजरतगंज का सर्वर हैक कर 146 करोड़ रुपये का फ्रॉड मामले में यूपी एसटीएफ ने तीन और जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पकड़े गये आरोपियों में से पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी था। फ्रॉड के मामले में बीते साल 16 अक्टूबर को साइबर थाने में बैंक के सहायक महाप्रबंधक अजय कुमार त्रिपाठी ने मुकदमा पंजीकृत कराया था। इस केस में तीन बैंक अधिकारियों समेत अब तक नौ आरोपितों को सलाखों के पीछे किया जा चुका है।

एएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि , गिरफ्तार आरोपियों में गोंडा जनपद के मेवातियान न्यू कालोनी का रहने वाला वकार आलम, अरमाना अतहर और अयोध्या के शास्त्रीनगर तोपखाना का वहीदुर्रहमान उर्फ वाहिद है। वकार आलम को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन, अरमाना को गोंडा मेवातियान और वहीदुर्रहमान को गोमतीनगर मधुरिमा रेस्टोरेंट के निकट से अरेस्ट किया गया है।

वकार आलम और अरमाना पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि अरमाना और उसके साथी वकार आलम ने बैंक खातों की व्यवस्था की थी जिसमें बैंक से निकाले गए 146 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। हालांकि, साइबर थाने की टीम ने तत्परता दिखते हुये सभी खातों को फ्रीज कर दिया था और रकम पुन: वापस बैंक के खातों में मंगा ली थी।

पुलिसिया पूछताछ में अरमाना ने बताया कि उसने 2010 में अलीगढ़ मुस्लिम विवि से उर्दू से परास्नातक किया था। इसके बाद वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लखनऊ आ गई थी, जहाँ उसकी मुलाकात वकार और वहीद से हुई थी। इसके बाद इन दोनों ने ही उसे गंगा सागर सिंह से मिलवाया था। बैंक फ्रॉड के रुपयों में सबकी हिस्सेदारी तय हो गई थी।

इसे भी पढ़ें- मंत्री से ठगी करने वाले को STF ने किया अरेस्ट

इसे भी पढ़ें- सूचना निदेशक के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर भेजते थे फ्रेंड रिक्वेस्ट

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS