जोधपुर। शहर में एक डॉक्टर से शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर एक करोड़ से ज्यादा की ठगी कर ली है। दरअसल वाट्सअप पर आए एक मैसेज के झांसे में आकर डॉक्टर ने इंवेस्ट करना शुरू कर दिया और वह लगातार छह महीने तक उसमें इन्वेस्ट करता रहा लेकिन जब फायदा नहीं हुआ तब उन्हें रुपये डूबने का अंदेशा हुआ। इस पर डॉक्टर ने रातानाडा थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट में घटना की तारीख गत वर्ष 14 दिसम्बर 23 से लेकर 20 जनवरी 24 तक उल्लेख किया गया है, जबकि इंवेस्ट के नाम पर छह माह से रुपये का ट्रांजेक्जेशन किया जा रहा था। रातानाडा पुलिस के अनुसार जीएफ-4 पुलिस लाइन के रहने वाले रविंद्रपाल सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। वे पेशे से डॉक्टर मामले की जानकारी देते हुए रातानाडा पुलिस ने बताया कि डॉक्टर के मोबाइल पर एक व्यक्ति ने वाट्सअप के जरिए मैसेज भेजा था। मैसेज में बताया गया कि रियल स्टेट एवं शेयर बाजार में इंवेस्ट करने अपर उन्हें बड़ा मुनाफा हो सकता है।
इस पर उनके द्वारा बाद में बात की गई तो बताया कि पहले उन्हें कुर्टों फंड के लिए खाता खुलवाना होगा। इस पर उन्होंने खाता खुलवा दिया। बाद में शातिर अर्जुन शर्मा और एक अन्य के कहे अनुसार अलग अलग चार बैंकों में रकम डालते गए। यह क्रम पिछले छह माह से चला आ रहा था। शातिरों ने काफी समय तक उनसे इंवेस्ट के नाम पर चार अलग अलग बैकों खातों में 1 करोड़ 7 लाख 55 हजार रुपये डलवा दिए। रातानाडा पुलिस ने अब धोखाधड़ी मेें प्रकरण दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है।
इसे भी पढ़ें- CYBER FRAUD: बैंक में ग्रामीणों के खाते खुलवा कर की करोड़ों की ठगी
इसे भी पढ़ें- मंत्री से ठगी करने वाले को STF ने किया अरेस्ट
