अयोध्या। अयोध्या के नव्य और दिव्य मंदिर में प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन जहां लाखों भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन किये। वहीं एक बंदर भी अपने आराध्य के दर्शन के लिए भारी भीड़ के बीच रामलला के गर्भगृह में घुस गया और भगवान श्री राम के दर्शन किये। इस दृश्य को देख ऐसा लग रहा था कि मानो, प्रभु श्रीराम के दर्शन को स्वयं श्रीहनुमान जी पधारे हों।
इस बारे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने मंगलवार की रात में एक बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश कर गया और वह सीधे उत्सव मूर्ति के पास गया और भगवान के दर्शन किये। इस दौरान बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी ये सोचकर अंदर की तरफ भागे कि कहीं बंदर उत्सव मूर्ति को जमीन पर न गिरा दे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
जैसे ही पुलिसकर्मी बंदर की तरफ दौड़े, वैसे ही बंदर शांति से उत्तरी द्वार की तरफ चला गया लेकिन द्वार बंद होने की वजह से पूर्व दिशा की ओर बढ़ा और दर्शनार्थियों के बीच में से होता हुआ, बिना किसी को कष्ट पहुंचाए पूर्वी द्वार से बाहर निकल गया। इस मौके पर मंदिर की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने कहा कि यह हमारे लिए ऐसा ही है, मानो स्वयं हनुमान जी श्रीरामलला के दर्शन करने आये हों।
इसे भी पढ़ें- राम मंदिर: कर्नाटक के आचार्य अयोध्या में कराएंगे 48 दिन की मंडल पूजा
इसे भी पढ़ें- अयोध्या: 23 जनवरी से ऐसा रहेगा पूजा का शेड्यूल, दिन में दो घंटे विश्राम करेंगे राम