इटावा। जनपद के थाना चौबिया क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक वृद्ध की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया कि थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत मुगलपुरा गांव में रहने वाले साठ वर्षीय बुजुर्ग हिदायत मुहम्मद की उनकी झोपड़ी में ही सोते समय किसी ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी।
सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची और बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। उन्होंने कहा की जल्द ही मामले का खुलासा कर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
इसे भी पढ़ें- प्रेमिका के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, दोनों अरेस्ट
इसे भी पढ़ें- जमीनी विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या
