गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान सोमवार को जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से लें और संवेदनशीलता व गुणवत्ता के साथ उसका निस्तारण करें।
मुख्यमंत्री ने सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में करीब 200 लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना। जनता दर्शन के दौरान कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद गए और हर किसी से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। सीएम ने सबको आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, सबकी समस्या का हल किया जायेगा।
जनता दर्शन में कुछ महिलाएं जमीन से जुड़े विवादों को लेकर आई थीं। कुछ की शिकायत थी कि दबंगों ने उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया है या फिर कब्जा करने का प्रयास करते रहते हैं। इन शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने अफसरों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जमीन कब्जाने में पेशेवर प्रवृत्ति वालों को भू माफिया के रूप में चिन्हित कर सख्ती करें। इनके खिलाफ होने वाली कार्रवाई नजीर बननी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी ने दीवार पर बनाया कमल का फूल, लिखा-एक बार मोदी…
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाई आस्था की खिचड़ी
