वाराणसी। वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में नया अपडेट है। कोर्ट ने यहां तहखाने में पूजापाठ का आदेश दे दिया है। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि व्यास जी के तहखाने में पूजा की इजाजत मिल गई है। व्यास परिवार अब तहखाने में पूजा पाठ कर सकेगा। बता दें कि हिंदू पक्ष ने कोर्ट में याचिका दायर कर व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ की इजाजत मांगी थी।
उल्लेखनीय है कि सोमनाथ व्यास का परिवार 1993 तक तहखाने में पूजा पाठ कर रहा था लेकिन 1993 के बाद तत्कालीन राज्य सरकार के आदेश पर तहखाने में पूजा बंद कर दी गई थी। इसके पश्चात् 17 जनवरी को व्यास जी के तहखाने को जिला प्रशासन ने कब्जे में लिया था। एएसआई सर्वे कार्रवाई के दौरान तहखाने की साफ-सफाई कराइ गई थी। कोर्ट के आदेश के बाद अब काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के अधीन तहखाने में पूजा की जाएगी।.
ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ कराने का कार्य काशी विश्वनाथ ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि अब वहां पर नियमित रूप से पूजा होगी। वादी अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने भी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज फैसला हमारे पक्ष में रहा. जो पूजा-पाठ 1993 में बंद कर दी गई थी, उसे अब बहाल कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- ज्ञानवापी परिसर के वजूखाने में मौजूद मछलियां मरीं, मुस्लिम पक्ष ने डीएम को लिखा पत्र
इसे भी पढ़ें- ज्ञानवापी परिसर में सील वजूखाने की सफाई का काम शुरू