बदायूं। बदायूं में एक रोडवेज परिचालक को दरोगा ने बस से खींचकर पीटा। बताया जा रहा है कि मारपीट की ये घटना सवारी बैठाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। दरअसल रोडवेज परिचालक ने एक महिला और उसके साथ के एक अन्य व्यक्ति को बस में बैठाने से इनकार कर दिया था। वजह ये थी कि बस कुछ देर पहले ही लांग रूट से आई थी और रात को जाना था।
मारपीट का ये मामला थाना सिविल लाइन के रोडवेज चौराहे का बताया जा रहा है। इस घटना का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं रोडवेज कर्मी का आरोप है कि महिला ने उसका कैशबैग छीनने की भी कोशिश की। फ़िलहाल पुलिस प्रशासन की तरफ से अभी तक दारोगा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इसे भी पढ़ें- बिना टिकट यात्रा कर रहे युवक को टीईटी ने पीटा, निलंबित, दिए गए जांच के आदेश
इसे भी पढ़ें- दंबगों ने छात्र को निर्वस्त्र कर पीटा, पुलिस ने चार को लिया हिरासत में
