Follow us

प्रशांत कुमार बने UP के नए कार्यवाहक DJP, कई गैंग का कर चुके हैं सफाया

DG Law and Order Prashant Kumar,

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कद बढ़ा दिया गया है। अब उन्हें कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। दरअसल वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार आज सेवानिवृत हो रहे हैं। इससे पहले प्रशांत कुमार को राष्ट्रपति के हाथों वीरता पुरस्कारों से सम्मानित करने का ऐलान भी किया गया था।

बता दें कि प्रशांत कुमार के रूप में उत्तर प्रदेश को लगातार चौथी बार कार्यवाहक डीजीपी मिल रहा है। इससे पहले डीएस चौहान, आरके विश्वकर्मा और विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा चुका है। बता दें कि डीजीपी पद के लिए डीजी सीबीसीआईडी आनंद कुमार, डीजी कारागार एसएन साबत, डीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा भी दावेदार थे, लेकिन आईपीएस प्रशांत कुमार को इस पद का जिम्मा सौंपा गया।

प्रशांत कुमार 1990 बैच के IPS अफसर हैं और बिहार के रहने वाले हैं। वह अब तक 300 से अधिक एनकाउंटर कर चुके हैं। एक समय था जब उत्तर प्रदेश में खूंखार संजीव जीवा, कग्गा, मुकीम काला, सुशील मूंछ, अनिल दुजाना, सुंदर भाटी, विक्की त्यागी और साबिर गैंग का आतंक था लेकिन आईपीएस प्रशांत ने टीम के साथ मिलकर इन गैंग के कई अपराधियों का सफाया कर इनके आतंक खत्म कर दिया है।

इसे भी पढ़ें- सत्येंद्र जैन को मिली राहत, SC ने बढ़ाई अंतरिम जमानत की डेट

इसे भी पढ़ें- उत्तरकाशी टनल हादसा: 40 जिंदगियों को बचाने की जद्दोजहद जारी

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS