बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती है। कभी वह अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। वहीं एक्ट्रेस के दोनों बेटे तैमूर और जहांगीर भी हमेशा फोटोग्राफर्स का ध्यान खींचते नजर आते हैं।
फिलहाल करीना का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनका छोटा बेटा जेह जिस तरह से व्यवहार कर रहा है, वह लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। बता दें कि करीना कपूर हाल ही में अपने पिता से मिलने पहुंचीं थी। उस वक्त उनके साथ उनके दोनों बच्चे भी थे। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं करीना कार से उतर जाती हैं, तभी उनके दोनों बच्चे भी कार से उतरते हैं।
कार से एक तरफ तैमूर खड़े हैं तो दूसरी जेह गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। आप देख सकते हैं कि जेह के हाथ में एक टिश्यू पेपर है जिसे वह गुस्से में नीचे फेंक देते हैं। उस समय उसकी देखभाल करने वाली नैनी उस कागज उठाती हैं। वहीं करीना ये सब देख कर भी जेह से बिना कुछ कहे वहां से चली जाती हैं। इसे देखकर नेटिजन्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। मालूम हो कि करीना कपूर ने 16 अक्टूबर 2012 को बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान से शादी रचाई थी और अब उनके दो बच्चे हैं तैमूर और जेह।
इसे भी पढ़ें- यामी गौतम के घर जल्द आने वाला है नन्हा मेहमान! वायरल हुआ वीडियो
इसे भी पढ़ें- 96वें ऑस्कर समारोह की लिस्ट जारी, इन फिल्मों का रहेगा जलवा
