बस्ती। फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को गुमराह करने वाले दो शातिरों अपराधियों को बस्ती की साइबर क्राइम पुलिस ने अरेस्ट किया है। पकड़े गए अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पहले दोस्ती करते हैं और फिर उनसे पैसों की डिमांड करते हैं।
साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक विकास यादव ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने मेटा प्लेटफार्म व अन्य अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए जितेन्द्र गिरी उर्फ पंकज (39) पुत्र महेन्द्र गिरी, पिन्टू पासवान पुत्र छड्डू पासवान ग्राम परसरामपुर सिकटिया थाना अलीनगर जिला चन्दौली को मुगलसराय जनपद चन्दौली से पकड़ा है।
इन अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे बेरोजगार हैं अपने परिचित पिन्टू पासवान से फर्जी फेसबुक आकउंट बनवाते हैं और फिर किसी सम्भ्रान्त या फिर अधिकारियों की प्रोफ़ाइल फोटो लगाकर अमीरों से दोस्ती गांठते हैं। उसने बताया कि पहचान छिपाने के लिए विभिन्न नाम पत्तों के फर्जी आधार कार्ड वे अपने पास रखते हैं।
इसे भी पढ़ें- सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा, डीएम ने दिए जांच के आदेश
इसे भी पढ़ें- सूचना निदेशक के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर भेजते थे फ्रेंड रिक्वेस्ट