लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विपक्ष से दोनों सदनों की कार्यवाही को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने में सहयोग की अपील की। सीएम योगी ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण सरकार की उपलब्धियां और भावी योजनाओं का एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है।
यहां संवादाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एडवाइजरी कमेटी की बैठक में जो कार्य योजनाएं तय हुई हैं उसी के अनुसार सरकार ने अपनी पूरी तैयारी की है। उन्होंने कहा कि विधानमंडल 25 करोड़ जनता जनार्दन की आशा आकांक्षाओं और अपेक्षाओं का केंद्र है और मुझे प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल बीते 5-6 वर्षों के भीतर लोकतंत्र के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में अपनी सकारात्मक चर्चा के लिए जाना जा रहा है।
सीएम ने कहा, मैं अपने विपक्षी मित्रों से भी इस बारे में अपील करूंगा कि सीमाओं से अलग हटकर प्रदेश के विकास के लिए विधानसभा या विधान परिषद को एक सकारात्मक चर्चा का केंद्र बनाने में सहयोग करें।
इसे भी पढ़ें- परंपरागत खेती से बढ़ी किसानों की आय: सीएम योगी
इसे भी पढ़ें- अयोध्या में रामलला के साथ भारत के गौरव की भी हुई प्राण प्रतिष्ठा: सीएम योगी
