मेरठ। जनपद के टीपीनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक युवक को ईंटों-पत्थरों से कूंच कर मौत के घाट उतार दिया गया है। शुक्रवार को उसका शव पड़ा मिला तो आसपास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई और वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस में मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक के शव के पास शराब की बोतलें पड़ी थीं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शराब पार्टी के दौरान युवक की हत्या की गई होगी।
जानकारी के मुताबिक जिले के जगन्नाथपुरी इलाके का रहने वाला प्रवीण टेलर का काम करता था। उसके परिजनों का कहना है कि गुरुवार की रात को प्रवीण के तीन दोस्त उसे अपने साथ लेकर गए थे और वह देर रात तक घर नहीं आया है। शुक्रवार को उसका शव टीपीनगर थाना क्षेत्र में पड़ा हुआ मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस को शराब की बोतल और नमकीन के पैकेट मिले। पुलिस का कहना है कि शराब पीने के दौरान दोस्तों में विवाद हुआ होगा और उसकी हत्या कर दी गई होगी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपितों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है।
इसे भी पढ़ें-वृद्ध की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
इसे भी पढ़ें- प्रेमिका के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, दोनों अरेस्ट
