नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने ईडी की याचिका पर सुनवाई करते हुए 17 फरवरी को उन्हें अदालत में पेश होने को कहा है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी ने दिल्ली की राउज रेवन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
ईडी ने ये अर्जी 5 बार समन भेजने के बाद भी केजरीवाल के पूछताछ में शामिल न होने को लेकर दाखिल की है। प्रवर्तन निदेशालय की इस अर्जी पर बुधवार यानी आज शाम 4 बजे फैसला सुनाया है और दिल्ली के सीएम को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया।
बता दें कि ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े मामले के लिए समन भेजा था, जिसका विरोध करते हुए केजरीवाल ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया और कहा था कि ये समन गैरकानूनी है और उन्हें गिरफ्तार करने की योजना बनाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मामले में ईडी ने सीएम केजरीवाल को लगातार पांच बार समन भेजा लेकिन वे एक बार भी पूछताछ में शामिल नहीं हुए। ईडी ने केजरीवाल को पहला समन पिछले साल 2 नवंबर, 21 दिसंबर और इस साल 3 जनवरी, 18 जनवरी और 31 जनवरी को भेजा था।
केजरीवाल के पूछताछ में शामिल न होने के बाद ईडी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटायाज, जिस पर आज सुनवाई हुई और आप नेता को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया।
इसे भी पढ़ें- केजरीवाल के निजी सचिव समेत पार्टी के 10 नेताओं के ठिकानों पर ईडी की रेड
इसे भी पढ़ें- अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ ईडी ने दायर की याचिका
