बरेली। देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने सामूहिक गिरफ्तारी देने का ऐलान किया। उनके इस ऐलान के बाद पुलिस ने यहां एहतियात बरतना शुरू कर दिया है और प्रस्तावित कार्यक्रम को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। साथ ही इस्लामिया मैदान को सील करके वहां पर पीएसी व आरएएफ को तैनात कर दिया गया है।
बावजूद इसके गिरफ्तारी देने पहुंचे तौकीर रजा के समर्थकों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी है। बता दें कि तौकीर के साथ हजारों समर्थक गिरफ्तारी देने पहुंचे हैं। हालांकि हजारों की संख्या में मौजूद पुलिस बल मौलाना को आगे नहीं जाने दे रहा है, लेकिन उनके समर्थक लगातार नारेबाजी करते हुए आगे बढने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि मौलाना तौकीर रजा समर्थकों से नारेबाजी न करने की अपील कर रहे हैं।
बता दें कि मौलाना का आरोप है कि देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है, उनकी इबादतगाहों को छीना जा रहा है। मस्जिदों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है और उन्हें बोलने तक का अधिकार नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपनी इबादतगाहों की हिफाजत के लिए शांतिपूर्वक विरोध दर्ज कराएं। इसके लिए हम सामूहिक गिरफ्तारी दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- एक धर्म को दूसरे धर्म लड़ाने का काम करती है भाजपा: राहुल गांधी
इसे भी पढ़ें- आखिर क्यों अभी तक अयोग्य घोषित नहीं किये गए रेप केस में सज़ा पाए भाजपा विधायक रामदुलार गोंड
