पीलीभीत। शहर से सटे मुस्लिम बाहुल्य गांव चिडियादाह में ज्ञानवापी से जुड़े भड़काऊ पोस्टर लगा दिए जाने से बवाल मच गया। यहां लगाए गए पोस्टर में ट्विटर पर ज्ञानवापी टैग चलाने की मांग की गई है। जब इन पोस्टर पर लोगों की नजर पड़ी तो खलबल मच गई। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। माहौल की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी भी मय फ़ोर्स मौके पर पहुंच गए और जवानों की तैनाती कर दी गई। वहीं ग्रामीणों की मदद से लगाए गए पोस्टर को भी हटवा दिया गया। हालांकि गांव में किसी भी तरह का तनाव नहीं है।
बताया जा रहा है कि चिड़ियाडाह गांव में मुस्लिम आबादी अधिक संख्या में है। गुरुवार सुबह लोग जब रोज की तरह घरों से कामकाज के लिए निकले, तभी उनकी नजर गांव में लगाए गए ज्ञानवापी से जुड़े पर्चों पर पड़ी। इन पर्चों में सेव ज्ञानवापी..लिखा हुआ था। इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर एएसपी विक्रम दहिया, सीओ दीपक चतुर्वेदी, सुनगढ़ी इंस्पेक्टर संजीव शुक्ल फोर्स के साथ पहुंच गए। साथ ही खुफिया विभाग के कर्मचारी भी आ गए। इसके बाद ग्रामीणों से बातचीत की गई और उनसे पोस्टर संबंधी जानकारी ली गई।
इस पर ग्रामीणों ने अनभिज्ञता जताई। माना जा रहा है कि पोस्टर बुधवार की रात पोस्टर लगाए गए। उससे पहले सोशल मीडिया पर भी इसे शेयर किया गया था। ग्रामीण शांत थे और उनका कहना था कि उन्हें तो जानकारी ही नहीं लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अफसरों का कहना है कि इस तरह की खुराफात करने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- ज्ञानवापी विवाद: मुस्लिम पक्ष को नहीं मिली राहत, ‘व्यासजी के तहखाने’ में जारी रहेगी पूजा
इसे भी पढ़ें- ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की बड़ी जीत, कोर्ट ने दी तहखाने में पूजा-पाठ की इजाजत
