अमरोहा। जनपद के अमरोहा कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटरा गुलाम अली में रहने वाले सर्राफा योगेश चंद अग्रवाल (67) और उनकी बेटी सृष्टि (27) की निर्मम हत्या कर दी गई है। दोनों पिता-पुत्री के शव घर के कमरे में फर्श पर लहूलुहान हालत में पड़े मिले। वहीं कमरे में रखा सामान बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सर्राफा योगेश चंद अग्रवाल उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष और सेवा भारती संस्था के नगर अध्यक्ष थे। उनकी पत्नी की कई साल पहले मौत हो गई थी। परिवार में बेटा इशांक अग्रवाल, बेटी सृष्टि और बहु मानसी अग्रवाल हैं। योगेश समाजसेवा से जुड़े कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। बेटे इशांक की अग्रवाल की दिल्ली में गत्ता फैक्ट्री है जबकि बहु मानसी अग्रवाल अपने बेटे के साथ घर पर रहती हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार को इशांक अग्रवाल भी घर आए थे। परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। शुक्रवार की रात योगेश चंद अग्रवाल अपनी बेटी सृष्टि के साथ घर में थे। वहीं बेटा-बहु घर के दूसरे हिस्से में सो रहे थे और उन्हें घटना की खबर तक नहीं हुई।
बताया जा रहा है कि हत्यारोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद पिता-पुत्री के चेहरे पर कपड़ा ढक दिया। शनिवार की सुबह करीब छह बजे सराफ योगेश चंद्र अग्रवाल के साथी राजनिकेतन, सतीश अरोड़ा, अतुल गुप्ता और विनीत चावला उनकी घर की छत पर टेबल टेनिस खेलने पहुंचे तब सबको घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई। डीआईजी और एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया। हालांकि हत्या किस वजह से की गई इसका खुलासा नहीं हो सका। फिलहाल एसओजी, सर्विलेंस समेत पांच टीमें घटना का खुलासा करने में जुट गई हैं।
इसे भी पढ़ें- मेरठ में डबल मर्डर, तीन टुकड़ों में मिली युवक की लाश, घर में महिला की हत्या
इसे भी पढ़ें- भाई-बहन की निर्मम हत्या से सनसनी, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
