लखनऊ। शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। हर तरफ गाजे बाजे और शहनाई की आवाजें आती रहती हैं। वहीं सोशल मीडिया के प्लेटफार्म X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शादी समारोह में खाने की प्लेट को लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ देखा जा सकता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी में दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंक रहे हैं।
लखनऊ में शादी समारोह के दौरान खाने की प्लेट के लिए बवाल ,जमकर चलीं कुर्सियां। pic.twitter.com/BUHpV5dyF8
— Priya singh (@priyarajputlive) February 10, 2024
वहीं महिलाएं और बच्चे झगड़ा रोकने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। बावजूद इसके कोई मान नहीं रहा है। वीडियो में दो व्यक्ति तो लगातार एक-दूसरे पर कुर्सी से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर यूजर्स मजे ले रहे हैं। ये वाकया उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बताई जा रही है। हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये किस इलाके की घटना है। बताया जा रहा है कि इस शादी समारोह में काफी ज्यादा भीड़ थी।
इस दौरान प्लेट उठाने को लेकर दो लोगों में बहस होने लगी जो देखते ही देखते बढ़ गई और मारपीट तक पहुंच गई। कुछ ही देर में इन दोनों की लड़ाई में अन्य लोग भी कूद गए और एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे। झगड़ा होता देखे वहां मौजूद बच्चे और महिलाएं चीखने लगीं और उसे रोकने की कोशिश करने लगीं।
इसे भी पढ़ें- मेरठ: हॉस्टल में मीट और पनीर को लेकर हुआ बवाल, छात्र घायल
इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बवाल: आपस में भिड़े छात्र, पथराव और बमबारी से बेकाबू हुए हालात
