बस्ती। जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र में स्थित गोसैसीपुर ग्राम में शनिवार को जमीनी विवाद में बुजुर्ग को लाठी-डंडे और धारदार हथियार से पीट-पीट कर मार डाला गया। इस घटना में उसके पुत्र और पुत्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा ले जाया गया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ग्राम निवासी राममिलन (65) को भूमि विवाद के सिलसिले में लाठी-डंडे और फरसे से जमकर पिटाई कर दी। इससे उनकी मौत हो गई। इस दौरान बजुर्ग को बचाने आये उसके पुत्र विशाल एवं पुत्री माला देवी को गंभीर चोटे आई हैं। पुलिस के मुताबिक धारदार हथियार के हमले से विशाल का पैर कट गया है।
इसे भी पढ़ें- मेरठ में डबल मर्डर, तीन टुकड़ों में मिली युवक की लाश, घर में महिला की हत्या
इसे भी पढ़ें-भाई-बहन की निर्मम हत्या से सनसनी, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस