नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत, विकसित गुजरात’ यात्रा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया। गरीब कल्याण की हर योजना के सबसे बड़े लाभार्थी दलित, ओबीसी और आदिवासी परिवार ही हैं।
कार्यक्रम के दौरान पीएम ने पूरे गुजरात में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) और अन्य आवास योजनाओं के अंतर्गत निर्मित 1.3 लाख से अधिक घरों का उद्घाटन और भूमि पूजन किया। साथ ही उन्होंने आवास योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत भी की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का सबसे अधिक लाभ अगर किसी को हुआ है तो दलित, ओबीसी और आदिवासी परिवारों को हुआ है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी गरीब के लिए उसका अपना घर उसके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी होता है लेकिन समय के साथ परिवार बढ़ रहे हैं। ऐसे में घर की आवश्यकता बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की कोशिश है कि हर किसी के पास पक्की छत हो और हर किसी का अपना घर हो।
पीएम ने कहा कि हमने नवंबर, दिसंबर और जनवरी महीने में देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल आयोजन देखा। देश के हर गांव-गांव में मोदी की गारंटी की गाड़ी पहुंची। हमारी सरकार के ऐसे ही प्रयासों से पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकाला है। सरकार इन 25 करोड़ लोगों के साथ हर कदम पर खड़ी रही और इन साथियों ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया। ये 25 करोड़ लोग गरीबी को परास्त करने में सफल हुए।
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने बढ़ाया करोड़ों अन्नदाताओं का सम्मान: भूपेंद्र चौधरी
इसे भी पढ़ें- लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर पीएम मोदी ने जताई ख़ुशी
