लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेकर बीते कई दिनों से उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मची हुई थी, जिस पर शुक्रवार को उस वक्त विराम लग गया जब उन्होंने प्रेस कांफ्रेस में बीजेपी के साथ जाने का ऐलान कर दिया। जयंत के इस ऐलान के साथ ही प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है।
दरअसल केंद्र सरकार ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की। इसके बाद जयंत चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट संकेत दे दिया वह एनडीए में शामिल हो सकते हैं। वहीं अब एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जो प्रदेश की सियासत में हलचल मचा रही है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में योगी सरकार एक एक मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ नजर आ रहे हैं।
पत्रकार श्रमती Pragya Mishra जी को अपने छोटे बेटे मा० विधायक श्री Er Sarvan kumar Nishad जी की सादी का निमंत्रण दिया। pic.twitter.com/l5QyskltIe
— Dr. Sanjay Kumar Nishad (@mahamana4u) February 9, 2024
इस तस्वीर को खुद संजय निषाद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है। हालांकि इस मुलाकात की कोई राजनीतिक वजह नहीं बताई जा रही है। आपको बता दें कि मंत्री संजय निषाद के विधायक बेटे सर्वेश कुमार निषाद की शादी इसी महीने में हैं। बेटे में संजय निषाद बेटे की शादी का निमंत्रण देने के लिए सपा सुप्रीमो से मिले, जिसकी तस्वीर उन्होंने एक्स पर शेयर की है।
इस तस्वीर को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी शेयर किया और इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से विधानसभा में मुलाकात कर, अपने सुपुत्र एवं विधायक सर्वेश कुमार निषाद की शादी का निमंत्रण दिया.’ यानी इन दोनों नेताओं की ये मुलाकात लखनऊ में हुई।
इसे भी पढ़ें-देश को तोड़ने का काम कर रही है बीजेपी: अखिलेश यादव
इसे भी पढ़ें- बेरोजगारों और अग्निवीर के युवाओं से कैसे बच पायेगी बीजेपी: अखिलेश यादव