Follow us

कई गंभीर बीमारियों की वजह बनती है सिटिंग जॉब, बचना है तो फॉलो करें ये रूल्स

SITING JOB

अगर आपकी सिटिंग जॉब है तो आपको भी काफी देर तक एक ही जगह पर बैठे रहना पड़ता होगा,
जिससे फिजिकल एक्टिविटी बेहद कम हो जाती है। इसका असर आपकी सेहत को प्रभावित कर सकता है। ये सेडेंटरी लाइफस्टाइल कहलाता है। दरअसल हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में कई ऐसी आदतों हैं, जिनकी वजह से फिजिकल एक्टिविटीज बेहद काम रह जाती है जिससे हम कई तरह की गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। आइये जानते हैं फिजिकल एक्टिविटी बन होने से शरीर को क्या-क्या नुकसान हो सकता है।

क्या पाया गया स्टडी में?

जामा ओपन जर्नल में प्रकाशित किये गए एक शोध से पता चलता है कि जो लोग ऑफिस में काफी समय तक बिना ब्रेक लिए लगातार अपनी कुर्सी पर बैठे रहते हैं, उनमें कार्डियोवैस्कुलर डिजीज बढ़ने का खतरा अधिक रहता है।

ये होते हैं नुकसान

सेडेंटरी लाइफस्टाइल की वजह से सेहत से जुड़ी कई अन्य दिक्कतों का भी जोखिम रहता है। ऑफिस में बहुत लंबे समय तक अपनी सीट से न उठने से मोटापा, ब्लड प्रेशर, बैड कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, इंफ्लेमेशन जैसी कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। इनएक्टिव लाइफस्टाइल की वजह से पुरुषों में पेट के हिस्से में फैट इकट्ठा होने लगना और महिलाओं की कमर और जांघों में फैट बढ़ने लगता है। वहीं महिलाओं में हार्मोनल इम्बैलेंस और ओस्टियोपोरोसिस की भी समस्या बढ़ने का खतरा रहता है। ये सभी रिस्क फैक्टर्स न केवल दिल की बीमारियों के बल्कि, डायबिटीज, स्ट्रोक आदि के जोखिम भी काफी हद तक बढ़ाते हैं।

कैसे कर सकते हैं बचाव?

इन समस्याओं से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि एक्टिव लाइफस्टाइल को फॉलो किया जाए। इसके लिए आप अपनी रोज की आदतों में छोटे-छोटे बदलाव कर सकते हैं। जैसे कि काम के बीच-बीच में थोड़े समय का ब्रेक लें। बहुत लंबे समय तक ऑफिस में बैठना आपकी मजबूरी हो सकती है, लेकिन इस बीच आप फोन कॉल्स के लिए, चाय या कॉफी ब्रेक के लिए, लंच ब्रेक के दौरान आप थोड़ा वॉक कर सकते हैं। ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और बीमारियां बढ़ने का जोखिम कम हो जायेगा।

  • ऑफिस में लिफ्ट या एसक्लेटर के बदले, सीढ़ियों का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपका ऑफिस बहुत ऊंची मंजिल पर नहीं है, तो सीढ़ियों से ही जाएं। ऐसा करने से फिजिकल एक्टिविटीज हो जाएगी।
  • रोजाना थोड़ी देर की एक्सरसाइज जरूर करें। ऑफिस आने से पहले या घर पहुंचने के बाद अपनी सुविधा के अनुसार, आप एक्सरसाइज कर सकते। रोज 30 मिनट की एक्सरसाइज सेहत के लिए लाभदायक होती है।
  • ऑफिस के दौरान आप अपनी डेस्क पर बैठे-बैठे ही एक्सरसाइज कर सकते हैं। लाइट स्ट्रेचिंग करने से ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में इन चीजों का सेवन करने से बचें, गड़बड़ा सकता है पाचन तंत्र

इसे भी पढ़ें- हड्डियों और दांतों को मजबूत करता है मशरूम, डाइट में जरूर करें शामिल

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS