हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीते दिनों हुई खूनी हिंसा के बाद अब वह शांति है लेकिन कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए प्रशासन ने 120 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं दंगाइयों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जा रहा है। नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि हिंसा के आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है और जिन लोगों को चिन्हित किया गया है,उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में आठ फरवरी को अवैध मदरसा और नमाज स्थल को ध्वस्त करने गई नगर निगम की टीम और पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया था और घरों की छतों पर से जमकर पत्थर बरसाए। इस हिंसा में छह लोगों की जान चली गई थी। वहीं सैकड़ों लोग घायल हो गए थे। हालांकि अधिकतर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी थी। डीएम बंदना सिंह ने बताया कि बनभूलपुरा इलाके में रिकार्ड के हिसाब से 120 शस्त्र लाइसेंस दिए गए थे, जिन्हें निरस्त कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘ हल्द्वानी में शांति व्यवस्था बनाये रखने की पूरी कोशिश की जा रही है। फ़िलहाल बनभूलपुरा सहित हल्द्वानी के सभी क्षेत्रों में अब स्थिति सामान्य है और नियंत्रण में है। अब सिर्फ बनभूलपुरा में ही कर्फ्यू है। उन्होंने कहा, ‘‘हल्द्वानी में सामान्य जनजीवन के लिए जरूरी बस, रेलगाड़ी आदि सभी आवश्यक सेवाएं शुरू करा दी गई है,. स्कूल और बाजार खोल दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें- ख़ुफ़िया तंत्र की नाकामी से हुई हल्द्वानी में हिंसा: मायावती
इसे भी पढ़ें- हल्द्वानी में बवाल, कर्फ्यू, इंटरनेट सेवाएं स्थगित, छह की मौत, 300 से अधिक घायल, यहां जानें वजह और स्टोरी
