चंडीगढ़। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, एमएसपी पर गारंटी और लखीमपुर खीरी हादसे पर सख्त कार्रवाई करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसान एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं और अब उनका विशाल हुजूम दिल्ली की तरफ कूंच कर चुका है। पंजाब और हरियाणा से हजारों की संख्या में किसान टैक्टरों में भरकर दिल्ली बॉर्डर की तरफ बढ़ रहे हैं। वहीं किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया गया है और हरियाणा के 15 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। दिल्ली के सभी बॉर्डर्स को किले में तब्दील कर दिया गया है।
बता दें कि किसानों के विशाल आंदोलन को देखते हुए अंबाला से लगने वाले पंजाब के शंभू बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां शंभू टोल से 1 किलोमीटर पहले ही एक और नाका लगाया गया है जहां से आगे किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। यहां तक कि मीडिया को भी यही पर रोक दिया गया है। बता दें कि किसानों के 13 फरवरी को दिल्ली कूच के ऐलान के बाद से प्रशासन ने उन्हें रोकने और हालत को काबू में रखने के लिए सोमवार देर रात तक बैठकें की लेकिन से उसकी सभी कोशिशें नाकाम रही। किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच मांगों पर सहमति नहीं बन पाई है। आइये जानते हैं किसानों की प्रमुख मांगे क्या-क्या है।
किसानों का कहना है कि स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार सभी फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाये। किसानों और खेत मजदूरों के कर्ज माफ़ किये जाये। लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले किसानों को न्याय मिले और आशीष मिश्रा की जमानत रद्द कर सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। लखीमपुर खीरी हिंसा में घायल सभी किसानों को वादे के मुताबिक 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाये। किसान आंदोलन के दौरान दर्ज केस रद्द किये जाये, पिछले आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाये।
मनरेगा की दिहाड़ी साल में 200 दिन मिले, प्रतिदिन 700 रुपये के हिसाब से मजदूरी दी जाये। फसल बीमा सरकार खुद करे, किसान और मजदूर को 60 की उम्र के बाद 10 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाये और विश्व व्यापार संगठन से खेती को बाहर किया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर किसान आज एक बार फिर से दिल्ली कूच कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- किसान आंदोलन: अभेद सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में आया दिल्ली बॉर्डर, 15 जिलों में धारा 144 लागू
इसे भी पढ़ें- फिर फूटेगा किसानों का गुस्सा! भाकियू ने इस डेट को किया भारत बंद का ऐलान
