लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पांच आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें कानपुर में पोस्टेड दो आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी परिवर्तन किया गया है।
शासन द्वारा जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक बीती देर रात पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इनमें कानपुर जनपद में तैनात ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध एंव मुख्यालय नीलाब्जा चौधरी को पुलिस महानिदेश (प्रोवजनिंग) पीएसी मुख्यालय में तैनात किया गया है। नीलाब्जा चौधरी के स्थान पर विपिन कुमार मिश्रा को कानपुर कमिश्नरेट में उसी पद पर तैनात किया गया है।
इसी तरह कमलेश कुमार दीक्षित को पीएसी 37वीं वाहिनी सेनानायक कानपुर से हटाकर लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त का जिम्मा सौंपा गया है। इसी तरह चन्द्र प्रकाश पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना मुख्यालय से पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईपीएस सुरेश्वर पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ में नई तैनाती दी गई है।
इसे भी पढ़ें- 84 आईपीएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर
इसे भी पढ़ें- सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर किए रुपये
