लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की और आगामी 19 से लेकर 21 फरवरी तक होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विकास प्राधिकरणों के सीईओ भी मौजूद रहे। इस विशेष बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने विभागवार और जनपदवार निवेश प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए जीबीसी-4.0 के सफल आयोजन के दिशा-निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में 10-12 फरवरी, 2023 को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सफल आयोजन हुआ। अब आगामी 19 से 21 फरवरी तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाना है। यहां पहले दिन 19 फरवरी को पीएम द्वारा एक साथ 10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर काम शुरू किया जायेगा।
बता दें कि साल 2018 में इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के बाद जब पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित हुई थी। उस वक्त 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर क्रियान्वयन शुरू हुआ था। आज 06 वर्ष बाद जीबीसी@IV में एक साथ 10 लाख 11 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों के ग्राउंड ब्रेकिंग की तैयारी है। यह ट्रांसफॉर्मेशन, यह बदलाव, यही स्पीड नए उत्तर प्रदेश की पहचान है।
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में टेका माथा
इसे भी पढ़ें- अंबेडकर विरोधी हैं भारतीयता का अपमान करने वाले: योगी आदित्यनाथ
