नई दिल्ली। अपनी मांगों को लेकर आज दिल्ली कूंच कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली आ रहे किसानों के साथ किसी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अगर सरकार ने किसानों के साथ अन्याय किया तो सभी किसान संगठन एक जुट हो जायेंगे और सरकार की ज्यादती का मुंहतोड़ जवाब देंगे।
ये बातें टिकैत ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि देश पर कुछ पूंजीपतियों ने कब्जा कर लिया है। ऐसे में किसानों को परेशानी होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने किसानों के साथ अन्याय किया तो सभी किसान संगठन एकजुट हैं और उनके लिए दिल्ली दूर नहीं है। वे सब भी दिल्ली पहुंच जायेंगे। उन्होंने कहा कि पहले हुए किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने कुछ वादे किए थे, जिसे वह भूल गई है। बीते तीन वर्षों में केन्द्र सरकार ने किसानों से कोई बात नहीं की है और न ही उनकी मांगों पर ध्यान दिया गया।
आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा की तरफ सेकुछ किसान संगठन अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर आज दिल्ली कूच करने निकले हैं, लेकिन इन किसानों को दिल्ली के पहले ही रोक लिया गया है। पुलिस और किसानों के बीच जमकर टकराव हो रहा है। ऐसे में अब राकेश टिकैत ने भी किसानों के समर्थक का संकेत दे दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली दूर नहीं है। कुछ लोग आज पहुंच रहे हैं और कुछ लोग एक-दो दिन बाद दिल्ली पहुंच जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- सांसदों के निलंबन पर भड़के राकेश टिकैत, कहा- ‘देश में लोकतंत्र नहीं रह गया’
इसे भी पढ़ें- किसान आंदोलन: अभेद सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में आया दिल्ली बॉर्डर, 15 जिलों में धारा 144 लागू
