चंडीगढ़। दिल्ली कूच पर निकले किसानों के एक गुट भारतीय किसान यूनियन उग्राहां (बीकेयू) ने पंजाब में गुरुवार को रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि हरियाणा और पंजाब के कई बाॅर्डरों पर आज दूसरे दिन भी तनाव बरकरार रहा। यहां बुधवार को किसानों ने कई बार बैरिकेडिंग तोड़कर घुसने की कोशिश की जिससे किसानों और पुलिस के बीच कई बार टकराव देखने को मिला। हालांकि पुलिस ने लाठीचार्ज कर और आंसूगैस के गोले छोड़कर किसानों को रोके रखा है। पंजाब सीमा में हरियाणा पुलिस के ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़ने पर पटियाला प्रशासन ने आपत्ति जताई है।
वहीं बीकेयू उग्राहां के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां ने ऐलान किया हैं कि कल दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रेलवे ट्रैक जाम किया जायेगा। बता दें कि अभी तक बीकेयू उग्राहां ग्रुप इस आंदोलन से दूर था। बीकेयू उग्राहां गुट के रेलवे टैक जाम करने के इस ऐलान के साथ ही पंजाब पुलिस भी सतर्क हो गई है। हालांकि पंजाब में उग्राहां गुट के किसान कहां-कहां रेलवे ट्रैक पर बैठेंगे इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा और पंजाब के शंभू, खनौरी व दाता सिंह वाला बार्डर पर आज दूसरे दिन भी तनाव की स्थिति बनी रही। पुलिस ने कई बार किसानों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।
वहीं अब किसान आंदोलन को लेकर पंजाब व हरियाणा का प्रशासन भी आमने-सामने आ गया है। दरअसल, हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को भी ड्रोन की मदद से आंसू गैस के गोले दागे थे, जिस पर पंजाब के पटियाला जिला के उपायुक्त शौकत अहमद ने आपत्ति जताते हुए अंबाला के जिला उपायुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि पुलिस कार्रवाई के दौरान पटियाला जिला की सीमा में ड्रोन उडाए जा रहे हैं और आंसूगैस के गोले गिराए जा रहे हैं। शंभू बार्डर पर पंजाब की सीमा में ड्रोन न उडाया जाए। पटियाला के उपायुक्त ने दावा किया है कि पंजाब की आपत्ति के बाद अब हरियाणा पुलिस ने पंजाब की सीमा में ड्रोन उडाने बंद कर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें- राकेश टिकैत ने किया आंदोलन का समर्थन, कहा-‘किसानों के लिए दिल्ली दूर नहीं’
इसे भी पढ़ें- बॉर्डर पर तनाव: किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
