लखनऊ। कांग्रेस के बाद अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी किसान आंदोलन को समर्थन दिया है। उन्होंने एक्स प्लेटफार्म पर लिखा है- सरकार किसानों की मांगें गंभीरता से लेकर उनका समाधान करे। भारत को अन्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाने वाले मेहनतकश किसानों की जो मांगें हैं, सरकार उन्हें गंभीरता से ले और उन सभी पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उनका समय से समुचित समाधान करे, ताकि अन्नदाता किसानों को अपनी मांगों के लिए बार-बार आंदोलन न करना पड़े।
बसपा प्रमुख ने कहा कि किसानों के ‘दिल्ली चलो’ के अभियान के तहत आंदोलित किसानों पर सख्ती बरतने की बजाय केन्द्र सरकार उनसे शांति पूर्वक वार्ता करे और आंदोलन को समाप्त कराने का प्रयास करे तो बेहतर होगा। किसानों का शोषण करना भी बिलकुल भी ठीक नहीं।
गौरतलब है कि कई किसान संगठनों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (msp) की गारंटी देने वाले कानून की मांग को लेकर 13 फरवरी को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था, जिस पर अमल करते हुए किसानों ने गत दिवस यानी 13 फरवरी को दिल्ली कूंच किया, जहां किसानों और पुलिस के बीच जबरदस्त भिंड़ंत देखने को मिली।
इसे भी पढ़ें- बॉर्डर पर तनाव: किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
इसे भी पढ़ें- राकेश टिकैत ने किया आंदोलन का समर्थन, कहा-‘किसानों के लिए दिल्ली दूर नहीं’
