लखनऊ। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मगंलवार की शाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए मौर्य ने कहा कि उन्होंने महासचिव के पद से इस्तीफा दिया है लेकिन पार्टी नहीं छोड़ी है। अब आगे का फैसला पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को करना है।
अखिलेश के निर्णय के बाद ही वह कोई निर्णय लेंगे। आपको बता दें कि मौर्य समाजवादी पार्टी से विधानपरिषद सदस्य भी हैं। स्वामी प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए बगैर किसी नेता का नाम लिए कहा कि छोटे नेता मेरे बयान को निजी बताते हैं, जिनकी कोई हैसियत नहीं वो भी मेरे बयान पर अनर्गल टिप्पणी करते हैं। यह ठीक नहीं है। सपा मुख्यालय में शालिग्राम पूजा के सवाल पर मौर्य ने कहा कि इससे उनका कोई सरोकार नहीं है।
बता दें कि गत दिवस यानी मंगलवार शाम को मौर्य ने सोशल मीडिया के जरिए एक पत्र जारी कर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दिए जाने की जानकारी दी थी। इसके पीछे की वजह सपा विधायक मनोज पांडेय की उनके खिलाफ की गई तल्ख टिप्पणी मानी जा रही है। वहीं लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी नेताओं के बीच अंतर्कलह से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
इसे भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से दिया इस्तीफा
इसे भी पढ़ें- नहीं मान रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, फिर दिया विवादित बयान, जानें क्या कहा
