Follow us

बाराबंकी: हाईवे में आने वाली जमीनों की बिक्री व एग्रीमेंट पर लगी रोक से किसान नाराज

barabanki

बाराबंकी। जिले के रामनगर तहसील समेत अन्य तहसीलों के हाईवे के समीप पड़ने वाले गांवों की जमीनों के विक्रय और एग्रीमेंट पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। बता दें कि रामनगर और नवाबगंज तहसील के लगभग 47 गांव इस हाईवे की जद में आएंगे। ऐसे में रामनगर तहसील के 30 गांव और नवाबगंज के 17 गांवों की जमीन बिक्री व एग्रीमेंट पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। नये बाईपास बनने की वजह से किसान खुश हैं, लेकिन जमीनों की बिक्री पर रोक लगाने से उनमें नाराजगी है। किसानों का कहना है कि जिस गाटा में हाइवे निकल रहा हो उसे ही रोका जाना चाहिए था न कि पूरी जमीन पर रोक लगानी चाहिए थी।

बता दें कि बाराबंकी-बहराइच हाइवे पर रामनगर के पास जिन 30 गांवों से बाईपास निकालना है, उन गांवों में सारी कृषि जमीन के बैनामे, बंधक, एग्रीमेंट व अकृषिक किए जाने पर रोक लगा दी गई है, इससे किसानों में असंतोष है। दरअसल, तमाम किसान गुरुवार को रामनगर रजिस्ट्री आफिस बैनामा करने पहुंचे थे लेकिन उनकी जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो सकी और उन्हें वापस लौटना पड़ा। वहीं जमीन लेने वाले भी पैसा दे चुके थे। ऐसे में वे अपनी रकम वापस पाने के लिए परेशान दिखे।

इन गांवों की जमीनों पर लगी है रोक

जिले के भूमि अध्याप्ति अधिकारी के. डी. शर्मा ने तहसील के एसडीएम व उप निबंधक को जिन गांवों में जमीन की रजिस्ट्री, एग्रीमेंट, बंधक, किरायनामा आदि पर एनएचआई के आदेशों का हवाला देते पत्र जारी किया है। उनमें नचना, लोहटी पसई, लोहटी जई, मडना, पूरे किन्होली, किन्होली, निजामुददीनपुर, भरसवा, चांदामऊ, दुर्गापुर, तपेसिपाह, सुरवारी, मलिहामऊ, बिन्दौरा, रामनगर (खास ), राम नगर पूरे छपटी, सुरजपुर, बिछलखा, दिवली, कटियारा चंदनापुर ,सिरौलीकला, टाडा रावत (टेडुवा), अशोकपुर चाचूसराप, भन्डपुरवा, साधारनपुर, दल सराय रामपुर खरगी गाँव शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- बाराबंकी में हुई लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

इसे भी पढ़ें- PM आवास की क़िस्त न मिलने पर पीड़ित ने डीएम कार्यालय के सामने लगाई खुद को आग

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS