बदायूं। जनपद के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के आसफपुर गांव के समीप गुरुवार की सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव आसफपुर गांव के रहने वाले 52 साल के किसान सोहन पाल गुरुवार सुबह खेत पर गेहूं की फसल की सिंचाई करने जा रहे थे, तभी वे गांव के पास से गुजरी रेलवे लाइन पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
सोहन पाल के बेटे नंदराम ने बताया कि उनके पिता गुरुवार सुबह गेहूं की फसल की रखवाली करने जा रहे थे, तभी बरेली चंदौसी रेलवे लाइन पर बरेली की तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। मामले में पुलिस का कहना है कि किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- मेरठ में मिला युवती का अधजला शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
इसे भी पढ़ें- खेत की रखवाली कर रहे किसान का शव मिलने से सनसनी
