लखनऊ। पुराने लखनऊ की सुंदरता में चार चांद लगाने और यहां घूमने आने वालों को खाने पीने की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से फ़ूड कोर्ट बनाया जा रहा है। ये फ़ूड कोर्ट बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, घंटाघर हेरिटेज क्षेत्र में 9.72 करोड़ की लागत से फूड कोर्ट बन रहा है।
बता दें कि अभी यहां घूमने आने वालों को खाने-पीने के लिए चौक, अमीनाबाद या फिर हजरतगंज जाना पड़ता था लेकिन इस फूड कोर्ट बन जाने के बाद हेरिटेज क्षेत्र घूमने आने वाले लोगों को अच्छे व्यंजन यही पर मिल जायेंगे। यहां बड़ी कम्पनियों के लजीज व्यंजनों की विभिन्न किस्में भी मिलेंगी। आपको बताते चलें कि जिस स्थान पर फ़ूड कोर्ट बनाया जा रहा है, वहां पहले हुसैनाबाद नीबू बाग विद्युत उपकेन्द्र था। अब लखनऊ विकास प्राधिकरण यहां फूड कोर्ट बना रहा है।
पुराने लखनऊ में यह पहला फूड कोर्ट होगा और इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अभी यहां पर विद्युतीकरण का कार्य कराया जा रहा है। दरअसल हेरिटेज जोन के अंतर्गत आने वाले छोटा इमामबाड़ा से लेकर कैसरबाग तक के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इस कार्य को लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों की देखरेख में पूरा कराया जा रहा है। मार्च माह के अंत तक हेरिटेज जोन का पूरा कार्य होने की सम्भावना है।
हटाए गए ठेले और रेहड़ी वाले
खाने पीने की चीजों को बेचकर गुजारा करने वाले रेहड़ी वालों को हेरिटेज जोन से हटा दिया गया है। कहा जा रहा हैं कि ठेले और रेहड़ी से हेरिटेज की सुन्दरता प्रभावित होगी, यही वजह हैं कि उन्हें यहां से दूर कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- 20 फरवरी को लखनऊ पहुंचेगी कांग्रेस की न्याय यात्रा
इसे भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में की सफाई
