Follow us

पुलिस कमिश्नर के सामने गिड़गिड़ाए महाभारत के ‘श्रीकृष्ण’, पत्नी पर लगाया बड़ा आरोप

Nitish Bhardwaj,

भोपाल। टेलीविजन के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले पौराणिक धारावाहिक महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले नीतीश भारद्वाज ने भोपाल पुलिस कमिश्नर के सामने अपनी पत्नी की शिकायत की है। उन्होंने अपनी पत्नी पर बेटियों से न मिलने देने का आरोप लगाया है। दरअसल नीतीश भारद्वाज की पत्नी स्मिता घाटे भारद्वाज से उनका विवाद चल रहा है और वे दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं। स्मिता पेशे से आईएएस हैं। मामले की जांच अब एडीसीपी जोन-3 शालिनी दीक्षित को सौंप दी गई है। चूंकि मामला हाई प्रोफ़ाइल है, ऐसे में पुलिस भी जांच के बाद ही कुछ बोलने की बात कर रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक टीवी एक्टर नीतिश भारद्वाज ने बुधवार को भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा को अपनी शिकायत सौंपी और पत्नी स्मिता भारद्वाज पर दोनों बेटियों से चार साल से नहीं मिलने देने का आरोप लगाया है। एक्टर ने कहा कि बेटियों को पहले भोपाल और अब ऊंटी के बोर्डिंग स्कूल से हटाकर कहीं और पढ़ने के लिए भेज दिया गया है और उन्हें उसकी जानकारी तक नहीं दी गई है जबकि अदालत ने उन्हें बेटियों से मिलने की अनुमति दी है। शिकायत में नीतीश ने कहा कि वर्तमान समय में उनकी दोनों बेटियां कहां हैं और किस परिस्थिति में हैं, इसकी जानकारी तक उन्हें नहीं है। एक्टर ने बताया कि पत्नी स्मिता भारद्वाज मेरे खिलाफ दोनों बेटियों को भड़का रही हैं। मुझे मेरी बेटियों से मिलवाया जाए।

बता दें कि नीतिश भारद्वाज और उनकी पत्नी स्मिता बीते कई सालों से अलग रह रहे हैं। साल 2019 में दोनों मुंबई की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी। इसके बाद फैमिली कोर्ट ने आदेश दिया है कि नीतिश भारद्वाज अपनी दोनों बेटियों से मिल सकते हैं। उल्लेखनीय हैं कि दोनों बेटियां स्मिता भारद्वाज के साथ रहती हैं। स्मिता भारद्वाज मप्र कैडर की 1992 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवक कल्याण विभाग और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के पद पर तैनात हैं।

स्मिता और नीतीश ने साल 2009 में शादी रचाई थी। फ़िलहाल पुलिस कमिश्नर को दिए शिकायती पत्र में नीतिश ने बताया है कि सितंबर 2021 से वे अपनी दोनों बेटियों से मिले हैं और न ही उनसे बात हुई है। स्मिता उनका फोन नहीं रिसीव करतीं, वॉट्सएप पर भी ब्लॉक कर दिया और ई-मेल का भी जवाब नहीं देती हैं।

इसे भी पढ़ें- हरदा पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 12 की मौत, 50 से अधिक घायल

इसे भी पढ़ें- सात माह के मासूम को कुत्तों ने नोंच डाला, एक हाथ भी खा गए

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS