Follow us

जयंत चौधरी को लेकर राजभर ने किया बड़ा दावा, यूपी की सियासत में मची हलचल

OP RAJBHAR

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मोदी तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे। एक बातचीत में राजभर ने कहा कि देश के राजनीतिक दल ‘कोई हट कर, तो कोई सट कर’ उन्हें पीएम बनाना चाहता है। राजभर की मानें तो राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी से पिछले 6 महीने से बातचीत चल रही थी, उनके आने से एनडीए (NDA) को बड़ा फायदा मिलेगा।

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव एनडीए से हटकर और जयंत चौधरी एनडीए से सटकर (मिलकर) नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनवाने का काम कर रहे हैं। वहीं खुद को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संहिता जारी के होने के बाद मैं मंत्री बन जाऊंगा और अब जयंत को भी मंत्रिमंडल में एक सीट देनी है इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में लेट हो रहा है।

राजभर ने कहा कि जयंत से बातचीत की शुरुआत हमने ही की थी, उनके बेटे अरुण राजभर की शादी के दौरान जयंत वाराणसी आए थे, तभी उन्होंने गठबंधन की बात छेड़ी थी। राजभर का दावा है कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने यूपी में तीन और बिहार में दो सीटें एनडीए गठबंधन से मांगी है, वो सीटें कहीं भी मिल जाएं वो जीत के एनडीए को देंगे। उन्होंने कहा, एनडीए गठबंधन एकजुट हैं और हम यूपी की सभी 80 सीटें जीतेंगे।

इसे भी पढ़ें- सपा-कांग्रेस से उठ चुका है जनता का भरोसा: ओपी राजभर

इसे भी पढ़ें- राजभर ने सपा पर साधा निशाना, कहा-‘आए दिन यूपी में होते थे दंगे, लगता था कर्फ्यू

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS