Follow us

रायबरेली की जनता के नाम आई सोनिया गांधी की चिट्ठी, यहां जानें क्या लिखा है…

sonia gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ लीडर और रायबरेली सांसद सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार (14 फरवरी) को नामांकन पत्र दाखिल किया। उनकी राज्यसभा जाने की खबर के बाद से भारतीय जनता पार्टी लगातार उन पर निशाना साध रही है। वहीं सोनिया गांधी ने अब अपनी रायबरेली की जनता को एक भावुक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी के जरिए उन्होंने रायबरेली की जनता से दिल की बात कहीं है और हर में उनके साथ खड़े रहने का आभार जताया है।

सोनिया गांधी ने चिट्ठी में लिखा, “मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है, वह रायबरेली आकर-आप लोगों से मिलकर ही पूरा होता है, यह नेह-नाता काफी पुराना है और अपनी ससुराल से मुझे सौभाग्यवश मिला है। उन्होंने आगे लिखा- “रायबरेली के साथ हमारे परिवार के रिश्तों की जड़ें बेहद गहरी हैं, आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में आप सबने मेरे ससुर फिरोज गांधी को यहां से जिताकर दिल्ली भेजा था, उनके बाद मेरी सास इंदिरा गांधी को भी आपकी तरफ से भरपूर प्यार मिला, तब से लेकर अब तक, यह सिलसिला लगातार चलता आ रहा है।

जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव और मुश्किल भरी राह पर भी ये प्यार और जोश के साथ आगे बढ़ता गया और इस पर हमारी आस्था मजबूत होती चली गई। चिट्ठी में आगे लिखा है- ‘आस्था के इस रौशन रास्ते पर आपने मुझे चलने की जगह दी और रास्ता भी बनाया, सास इंदिरा गांधी और जीवनसाथी राजीव गांधी को खोने के बाद जब मैं आपके पास आई तब भी आपने अपना आंचल मेरे लिए फैला दिया और वैसा ही प्यार दिया जैसे उन्हें देते थे, पिछले दो चुनावों की विषम परिस्थितियों में भी आप एक चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे, मैं यह नहीं भूल सकती, यह कहते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि आज मैं जो कुछ भी हूं, आपकी बदौलत हूं और मैंने इस भरोसे को निभाने की हर मुमकिन कोशिश की है। चिट्ठी ने कांग्रेस नेता ने अपने स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र का हवाला भी दिया है।

उन्होंने लिखा हैं “अब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र की वजह से मैं अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी, इस निर्णय के बाद मुझे आपकी सीधी सेवा का अवसर नहीं मिलेगा, लेकिन यह तय है कि मेरा मन-प्राण हमेशा आपके पास रहेगा, मुझे पता है कि आप भी हर मुश्किल में मुझे और मेरे परिवार को वैसे ही संभालेंगे जैसे अब तक संभालते आए हैं, बड़ों को प्रणाम, छोटों को स्नेह, जल्द मिलने का वादा।”

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: रायबरेली सीट छोड़ सकती हैं सोनिया गांधी?

इसे भी पढ़ें- सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र को भी जल्द मिलेगी वंदे भारत की सौगात

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS