लखीमपुर खीरी। जनपद के खमरिया थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह करीब आठ बजे ऊंचगांव में खाली पड़ी जमीन पर बिना अनुमति दलित बिरादरी के लोगों द्वारा अंबेडकर व बुद्ध मूर्ति स्थापित करने को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में लाठी डंडे और पत्थर बाजी शुरू हो गई। हालांकि घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई।
वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों से वार्ता की। डीएम व एसपी की सूझबूझ के चलते दोनों पक्षों की सहमति से मामला शांत कराया गया और विधिक प्रक्रिया के तहत अनुमति कराने के बावजूद मूर्ति स्थापित करने की सहमति पर विवादित जमीन में रखी गई मूर्ति को अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया।
एहतियात के तौर पर मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद है। सूत्रों के मुताबिक कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- 50 हजार के बदले सूदखोरों ने वसूले 10 लाख रुपए, फिर घर में घुसकर महिला के साथ की मारपीट
इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में फटा बम, छात्र के हाथ का पंजा उड़ा, यहां जानें पूरी डिटेल…