लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस पर रोक लगाए जाने को सही ठहराते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। सपा मुखिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि ‘कोर्ट का ये फैसला किसान आंदोलन को एक नई ऊर्जा देने का काम करेगा।
उन्होंने आगे लिखा- प्रिय किसान-मजदूर भाइयों। ‘इलेक्टोरल बॉन्ड’ को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा असंवैधानिक घोषित किये जाने से किसान आंदोलन के अंदर एक नई ऊर्जा आई है क्योंकि इन तथाकथित राजनीतिक चंदों के नाम पर जो लोग पिछले दरवाजे से बीजेपी की हथेली गरम करके खेती-किसानी से जुड़े कारोबारों पर कब्जा करके अपना व्यापारिक स्वार्थ साधना चाहते थे,अब वो भाजपा को चंदा नहीं देंगे।
उन्होंने आगे लिखा- ‘भाजपा पैसे की लालच में गांव, गरीब, किसान, मज़दूर का जो हक मार रही थी, वो सब अब धीरे-धीरे खत्म होगा। अपनी इस पोस्ट में अखिलेश यादव ने शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी गुरदासपुर के सरदार ज्ञान सिंह की मौत को लेकर दुःख जताया और कहा- ‘सुप्रीम कोर्ट भाजपा से इलेक्टोरल बॉन्ड के साथ-साथ किसान आंदोलन में हुई किसानों की मौत का हिसाब भी मांगे। जीवन देनेवाले,जीवन लेनेवाले लोगों का अब अंत समय आ गया है।
इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव से मिले योगी के मंत्री, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, बढ़ी हलचल
इसे भी पढ़ें- देश को तोड़ने का काम कर रही है बीजेपी: अखिलेश यादव
