बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस घटना में एक डॉक्टर दंपति समेत पांच लोगों की मौत हो गई। घटना रासीसर से 12 किलोमीटर भारतमाला एक्सप्रेस वे की बताई जा रही है।
घटना के बारे में बात करते हुए नोखा थाने के एएसआई ओमप्रकाश यादव ने बताया कि हादसे में दो पुरुष, दो महिलाओं और एक मासूम बच्ची की जान गई है। ये सभी गुजरात के कच्छ जिले के रहने वाले हैं। घटनास्थल से पुलिस को पांच आईडी कार्ड मिले हैं। उसके अनुसार मृतकों में डॉ प्रतीक, उनकी पत्नी, एक नर्स , उसका पति और एक दो साल की बच्ची है। ये चिकित्सकीय पेशे से जुड़े लोग हैं, यह पुष्टि हो चुकी है लेकिन पूर्ण पहचान परिजनों के पहुंचने पर ही होगी।
एएसआई ने बताया कि घटना सुबह करीब पांच बजे की है। हादसे का शिकार हुई स्कॉर्पियो श्रीगंगानगर की तरफ से आ रही थी और जोधपुर की तरफ जा रही थी, तभी वह अनियंत्रित होकर एक फुल लोडेड ट्रक से टकरा गई और उसका 75 प्रतिशत हिस्सा ट्रक के नीचे जा फंसा।
इसे भी पढ़ें-किसान आंदोलन: शंभू बॉर्डर पर किसान की हार्ट अटैक से मौत
इसे भी पढ़ें-दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में सगे भाइयों की मौत
