प्रतापगढ़। जिले के कुंडा तहसील में इस समय राजस्व विभाग पूरी तरह से फेल हो गया है। कुंडा तहसील के बिहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरगीपुर के राजस्व गांव देवगलपुर में पिछले दो वर्षों से अधिक समय से तैनात लेखपाल रंजन सरोज आज तक गांव में नहीं आये हैं। लेखपाल की लापरवाही का आलम ये है कि अगर उसको गांव में खड़ा कर दिया जाए तो गांव के कोई भी लोग उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे।
लेखपाल के गांव न आने से ग्रामीण खासे नाराज है। उनका कहना है कि केवल कुंडा तहसील में एसडीएम की सप्ताह में एक बार जो मीटिंग होती है लेखपाल उसी में आते हैं और मीटिंग अटेंड करके चले जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अगर कोई कुंडा तहसील किसी काम से पहुंच जाता है तो काम के बदले लेखपाल 1000 से ₹5000 रूपये तक की मांग करता है। ग्रामीणों का कहना है कि तहसील में अलग-अलग कामों के अलग-अलग रेट तय हैं।
ग्राम पंचायत खरगीपुर के प्रधान सुनील यादव ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में राजस्व गांव देवगलपुर है, वहां पर लेखपाल रंजन सरोज पिछले दो वर्षों से अधिक समय से तैनात हैं लेकिन वह गांव में आज तक एक बार भी नहीं आये। ,हैरानी की बात ये है कि ग्राम प्रधान सुनील यादव के द्वारा डीएम प्रतापगढ़ से लेखपाल की कई बार शिकायत की गई लेकिन नतीजा जस का तस रहा।
ग्राम प्रधान सुनील यादव, कोटेदार के के यादव,रोजगार सेवक राम विशाल यादव , श्रीराम धुरिया समेत बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि डीएम संजीव रंजन और एसडीएम कुंडा भरत राम यादव से कई बार शिकायत की गई लेकिन इस पूरे मामले पर एसडीएम कुंडा लीपा पोती कर रहे हैं। ग्राम प्रधान की अगुवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में मौजूद सचिवालय पर एकत्रित होकर कुंडा तहसील के राजस्व प्रशासन के विरोध में और लेखपाल रंजन सरोज को सस्पेंड करो के नारे के साथ जमकर धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
इसे भी पढ़ें- छेड़छाड़ की शिकायत से नाराज युवक ने युवती को सड़क पर घसीटा
इसे भी पढ़ें- पुलिस कमिश्नर के सामने गिड़गिड़ाए महाभारत के ‘श्रीकृष्ण’, पत्नी पर लगाया बड़ा आरोप