लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। वे पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन कर रहे हैं। कहा जा रहे है कि सपा मुखिया अपने चाचा शिवपाल यादव पर भी दांव लगाने की योजना बना रहे हैं।
ऐसे में शिवपाल यादव के कद को देखते हुए समीकरण वाली लोकसभा सीट की तलाश की जा रही है। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि आजमगढ़, इटावा और मैनपुरी की लोकसभा सीटों में से किसी एक के लिए उन्हें टिकट दिया जा रहा है।
शिवपाल सिंह यादव को लोकसभा चुनाव में उतारने के एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि चाचा और मैं दोनों ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा सीटों का चयन होना बाकी है, जैसे की कुछ फ़ाइनल होता है सूची जारी कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव से मिले योगी के मंत्री, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, बढ़ी हलचल
इसे भी पढ़ें-देश को तोड़ने का काम कर रही है बीजेपी: अखिलेश यादव
