इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा किसानों के साथ खड़ी है और वह किसानों का समर्थन करती है।
ये बातें उन्होंने विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर में पत्रकारों से बात करने के दौरान कही। शिवपाल ने किसानों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस की निंदा की और कहा कि इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि दो साल पहले भी किसानों ने लंबे समय तक आंदोलन किया था,जिसमें कई किसानों की जानें गईं थी। बावजूद इसके किसानों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।
सपा नेता ने कहा कि किसानों के आन्दोलन के आगे सरकार को झुकना पड़ा था और उसे किसानों की सभी मांगे माननी पड़ी थी, लेकिन सरकार ने अभी तक एमएसपी नहीं दी है। यही वजह है कि मजबूरन किसानों को फिर से आंदोलन करना पड़ रहा है और सरकार है कि उन्हें सुनने और उनकी समस्याओं को हल करने की बजाय उन पर लाठियां भांज रही है और आंसू गैस के गोले छुड़वा रही है।
शिवपाल ने कहा, हम किसानों के साथ खड़े हैं और किसानों पर इस तरह की बर्बरता करने वाले लोगों को सरकार में रहने का अधिकार नहीं है। इस सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम पर है। युवा और किसान इस सरकार से त्रस्त हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें- बीजेपी भ्रम फैला रही है, जयंत कहीं नहीं जा रहे हैं: शिवपाल यादव
इसे भी पढ़ें- बीजेपी के प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा पहुंचे लखनऊ