बरेली। देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने वोटरों को साधने और लुभाने में जुटे हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों को लेकर भी पार्टियों में मंथन भी शुरू हो गया है। वहीं टिकट दिलाने को लेकर धांधलीबाजी और ठगी करने वाले गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं।
ऐसा ही एक मामला बरेली के थाना नवाबगंज से आया है, जहां एक युवक ने गृह मंत्रालय की फर्जी आईडी बनाकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नाम पर ठगी करने की कोशिश की और लोगों से टिकट दिलाने के नाम पर पैसों की डिमांड की। हालांकि अब वह पुलिस की गिरफ्त में है। दरअसल ये जालसाज पूर्व विधायक से ठगी करने की कोशिश कर रहा है जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में कर दी। वहीं पुलिस ने भी सक्रियता दिखाते हुए से आरोपी को दबोच लिया है।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बरेली में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो अपने मोबाइल नम्बर, व्हाट्सएप और ट्रूकॉलर पर गृहमंत्री अमित शाह की प्रोफाइल फोटो लगाकर टिकट दिलवाने का दावा कर रहा था और उसकी एवज में उनसे मोटी रकम की डिमांड कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने इस गिरोह के मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। बरेली पुलिस ने आरोपी रविन्द्र मौर्य पुत्र हरीशंकर निवासी ग्राम समूहा थाना नवाबगंज को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि उसने गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर पूर्व विधायक से ठगी करने की कोशिश की, जिसकी पूर्व विधायक ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त किये गये दो मोबाइल भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि इसके साथ में एक दूसरा साथी भी है जिसका नाम शाहिद खान पुत्र अख्तर खान उर्फ मुंशी है। वह ग्राम समूहा थाना नवाबगंज का रहने वाला है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।
इसे भी पढ़ें- ठगी का शिकार हुईं पुलिस अफसर श्रेष्ठा ठाकुर, फर्जी IRS से रचाई शादी, मामला दर्ज
इसे भी पढ़ें- साइबर ठगों ने बार कोड में छेड़छाड़ कर की 22 लाख की ठगी
