नई दिल्ली। सरकार देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके लिए वह कई तरह की योजनाएं भी चला रही है। इसी कड़ी में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए नई स्कीम का शुभारंभ किया है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल अब बैंकों से इसके लिए आसानी से लोन उपलब्ध हो जायेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्रालय और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने इस संबंध में हाल ही में बैंकों के साथ एक मीटिंग की थी, जिसमें तय किया गया है कि अब बैंक होम लोन के साथ घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए भी आर्थिक मदद देगा। इसके लिए बैंक होम लोन के साथ सोलर पैनल के लिए फाइनेंस को क्लब करेंगे। इसके अलावा बैंक सोलर पैनल के लिए अलग से भी स्कीमें भी लाएगी या पहले से उपलब्ध स्कीमों में बदलाव करेगा।
बैठक में बैंकों को रूफटॉप सोलर पैनल की फाइनेंसिंग पर फोकस करने को कहा गया है। साथ ही ये भी कहा गया है कि बैंकों को नेशनल पोर्टल फोर रूफटॉप सोलर के साथ लिंक किया जाएगा, ताकि ग्राहकों समेत सभी संबंधित पक्षों को रूफटॉप सोलर स्कीम से जुड़ी सारी सूचनाएं समय से उपलब्ध कराई जा सके हैं। बता दें कि इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य देश भर में एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का है। इस स्कीम की मदद से लोग 300 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ उठा पाएंगे।
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने किया सोलर बोट का उद्घाटन, बांटे लाइव जैकेट
इसे भी पढ़ें- अब सौर ऊर्जा से रोशन होंगे प्रदेश के मेडिकल कॉलेज